Sunday, March 8, 2020

मोधरा माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेला गुरुवार को

मोधरा माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेला गुरुवार को 

मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान 
  कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आशापुरी महोदरी  माताजी मंदिर  तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्स मेला होली के तीसरे दिन  गुरुवार को आयोजित किया जाएगा । 
मिली जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट कोषाध्यक्ष  छैलसिंह राठौड ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 12 मार्च गुरुवार को जालोर जिले के मोधरां माताजी मंदिर में वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजित किया जाएगा ।




 गुरुवार को मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी  महोदरी माताजी मंदिर व माताजी की प्रत्तिमा  को  विशेष श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया । 
मेले के देखने के जालोर सिरोही व पाली  जिले सहीत जिले कई शहरों व  गांवों के लोगों का हुजूम उमड़ा | माताजी के दरबार में सुबह से शाम तक माताजी के भक्तों का ताता लगा रहता है  ।
वही  मेले में आज से  ही झुल्ले, सर्कस व हाट बाजार आदी लगने शुरू हो गये हैं 
आपको ज्ञात रहे की गत वर्ष भी मेले में आशापुरी  गौ शाला के आग लग गई थी जिसमे दो वाहन चपेट मे आ गए और समय रहते ही आग पर काबु पा लिया लेकिन इस बार ट्रस्ट व जिला प्रशासन की और से व्यवस्था होगी या नहीं अभी तक कोई जानकारी नहीं है

No comments:

Post a Comment