जनता कर्फ्यू का मिला पुर्ण समर्थन,बाजार पुर्णतया बंद रहा।
मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । पुरी दुनिया मे कोरोना वायरस ने तहलका मचाया हुआ है इसके विरुद्ध लडाई लडने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान घर पर रहने कि अपील का जनता के द्वारा पालना पूर्ण रूप से देखने को मिला वही रविवार के दिन मोदरान, सेरणा, धाणसा, बासडाधनजी, व मोदरान गांव आदि के
जनता कर्फ्यू बंद के आह्वान के बाद बाजार पूर्णतः बंद रहे व लोग घरो से बाहर नही निकले बाजारो, सडको पर सन्नाटा पसरा पडा हुआ है यातायात पुरी तरह से बंद है जिससे सडके सुनसान नजर आ रही है।
आपातकालीन सेवाओं के लिए मेडिकल, अस्पताल व अन्य खुले मिलेंगे व प्रशासन के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में यह जनता कर्फ्यू बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
जहां कोरोना के फैलाव मे ब्रेक लगने के आसार बताए जा रहे है। इधर मोदरान रेलवे स्टेशन पर व आशापुरी महोदरी माता मंदिर पर हर समय यात्रीओ की चहल पहल रहती हैं लेकिन
आज पुरी तरह बंद रहने से सभी जगह सन्नाटा छाया रहा। वही एक महिला यात्री गलती से मोदरान रेलवे स्टेशन पर गांधीधाम जोधपुर एक्सप्रेस से उतर गई महीला यात्री को भी कोई साधन नहीं होने की वजह से मोदरान रेलवे स्टेशन पर ही बैठी रही । जिसको काफी परेशानी का सामाना करना पडा वही समाचार लिखे जाने तक महिला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठी हुई थी
जालोर कलेक्टर के आदेश पर से निजी बसों का सचालन भी बद रहा वही सभी टैक्सी वाहन भी बंद रहे ।
जालोर कलेक्टर के आदेश पर से निजी बसों का सचालन भी बद रहा वही सभी टैक्सी वाहन भी बंद रहे ।





No comments:
Post a Comment