Sunday, March 8, 2020

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान। 
निकटवर्ती गांव धानसा में बिजली का बकाया बिल नही भरने पर वसुली के लिए गए बिजली विभाग कर्मचारियों की टीम  से  बत्तमीजी किया गया। 
 इस दौरान कनिष्ठ अभियंता फिरोज अख्तर ने बताया के बकाया बिल की वसूली के दौरान शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ पर 50,246 रुपये बकाया था उनको बार बार सुचित करने  व नोटीस देने के बावजूद भी पैसा नही जमा कराया गया।
 इस दौरान  टीम के साथ शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ शिवनाथ सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद  करने पर उतारु हो गये और  हाथापाई करने लगे 
जिसके बाद पुलिस चौकी मोदरान में सुचित किया गया जिस पर पुलिस ने तत्परता  दिखाते हुए कल शाम को ही उन्हें गिरफ्तार  कर लिया एव रविवार को  पुलिस विभाग की सहायता से विधुत विभाग ने कारवाही करते हुए उपभोक्ता का कनेक्शन काटने हुए उक्त किसान के बैरे का ट्रांसफार्मर  भी हटा कर सहायक अभियंता ने  रामसीन में जमा कराया 
 इस पर मोदरान पुलिस चौकी इंचार्ज पूनमाराम विश्नोई ने बताया के बिजली विभाग के कर्मचारियों से बत्तमीजी करने पर सावल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह राजपुरोहित निवासी  रेवतड़ा हाल धानसा को शांतिभग कर आरोप में गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पेश किया ।

No comments:

Post a Comment