देलदरी के जागनाथ विद्यालय में होली पर्व मनाया ।
मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । निकटवर्ती गांव देलदरी के जागनाथ विद्या मंदिर में आज बालको व अध्यापको ने होली का पर्व मनाया गया जिसमें बालको ने एक दूसरे के ऊपर गुलाल डाल कर पानी बचाओ का संदेश दिया गया प्रधानाधयापक उमराव खान ने सभी बालको को भक्त प्रहलाद व होलका की कहानी सुना कर होली को भाईचारे से मनाने का संदेश दिया इस अवसर पर पीर सिंह : स्टाफ मोहमद रफ़ीक़ व रजाक खान व कई ग्रामीण मौजूद थे
No comments:
Post a Comment