Sunday, April 26, 2020

मोदरान सेरना के कॅरोना के योद्घा दे रहे है अलग अलग सेवा ।


मोदरान सेरना के कॅरोना के योद्घा दे रहे है अलग अलग सेवा ।
                मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । स्थानीय गांव सहित मोदरा व सेरणा के बेटे व बेटियां अपनी जान की परवाह कीये बिना अपने फर्ज के खातिर इस समय इस देश के हालात को समझते हुए अपनी जान की बाजी लगा रहे है कोई  राजस्थान पुलिस में तो कोई अध्यापक तो कोई पंचायत विभाग में हर कोई इस हालात में देश का साथ दे रहे है चीन से आई इस बीमारी से लड़ने केलिए किसान परिवार से मोदरान के बिश्नोई की ढाणी से ओम प्रकाश गोदारा पुत्र मोबताराम गोदारा जो निवासी मोदरान ढाणी  जो पुलिस निरीक्षक पद सिरोही जो अपनी सेवा दे रहे है वही कॉन्स्टेबल सुरेश विश्नोई पुत्र हीरा राम सियाग मोदरान ढाणी पाली पुलिस में अपनी सेवा दे रहे है बेटे को अलावा बेटीया भी कहा दूर है वो भी राजस्थान पुलिस में अपनी सेवा दे रही है पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर रामेश्वरी सियाग पुत्री हीराराम सियाग जो पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली में अपनी सेवा दे रही है कॉन्स्टेबल भजना पुत्री हीराराम सियाग जो पुलिस थाना पाली में अपनी सेवा दे रही है निवासी मोदरान ढाणी वही कॉन्स्टेबल विमला पुत्री लालाराम जो जोधपुर के महिला पुलिस थाना में अपनी सेवा दे रहीं है वही वरिष्ठ अध्यापिका पद पर प्रेम बिश्नोई पुत्री हीराराम सियाग जो जालोर जिले के लेटा गांव में अपनी सेवा दे रही वही पंचायत सहायक पद पर हापुराम सियाग हीराराम सियाग मोदरान जो बासड़ा धनजी में लगे हुए जो अपनी सेवा दे रहे है वही सेरना निवासी पुलिस निरीक्षक शंभू सिंह पुत्र भीम सिंह









राठौड़ पुलिस थाना आबकारी सुमेरपुर में अपनी सेवा दे रहे है कॉन्स्टेबल पद पर देवेंद्र रावल पुत्र भगीरथ  रावल जो राजस्थान पुलिस में पुलिस थाना आबूरोड सिरोही में अपनी सेवा दे रहे है वही कॉन्स्टेबल पद पर दिव्या रावल पुत्री भगीरथ रावल जो पुलिस थाना कालन्द्री में अपनी सेवा दे रही है 
वही अध्यापक पद पर उमराव खान पुत्र याकूब खा जो सेरना में अपनी सेवा दे रहे है कॅरोना वायरस को लेकर फैली इस महामारी पर अपनी जान की परवाह किये बिना अपने जान की बाजी लगा रहे है इस समय अपने देश सहित पूरा विश्व इस बीमारी को लेकर खोफ में  है लेकिन देश के योद्धा आज इस बीमारी से युद्ध लड़ रहे है ।देश की जनता को बचाने केलिए अपनी जान की भी परवाह नही कर रहे है ।

Sunday, March 22, 2020

जनता कर्फ्यू का मिला पुर्ण समर्थन,बाजार पुर्णतया बंद रहा।

जनता कर्फ्यू का मिला पुर्ण समर्थन,बाजार पुर्णतया बंद रहा।


                        मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । पुरी दुनिया मे कोरोना वायरस ने तहलका मचाया हुआ है इसके विरुद्ध लडाई लडने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान घर पर रहने कि अपील का जनता के द्वारा पालना पूर्ण रूप से देखने को मिला वही रविवार के दिन  मोदरान, सेरणा, धाणसा, बासडाधनजी, व मोदरान गांव  आदि के 


 जनता कर्फ्यू  बंद के आह्वान के बाद बाजार पूर्णतः बंद रहे व लोग घरो से बाहर नही निकले बाजारो, सडको पर सन्नाटा पसरा पडा हुआ है यातायात पुरी तरह से बंद है जिससे सडके सुनसान नजर आ रही है। 
आपातकालीन सेवाओं के लिए मेडिकल, अस्पताल व अन्य खुले मिलेंगे व प्रशासन के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में यह जनता कर्फ्यू बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।


जहां कोरोना के फैलाव मे ब्रेक लगने के आसार बताए जा रहे है। इधर मोदरान रेलवे स्टेशन पर व आशापुरी महोदरी माता मंदिर पर हर समय यात्रीओ की चहल पहल रहती हैं लेकिन  
आज पुरी तरह बंद रहने से सभी जगह सन्नाटा छाया रहा। वही एक महिला यात्री गलती से मोदरान रेलवे स्टेशन पर  गांधीधाम जोधपुर एक्सप्रेस से उतर गई महीला यात्री को भी कोई साधन नहीं होने की वजह से मोदरान रेलवे स्टेशन पर ही बैठी रही । जिसको काफी परेशानी का सामाना करना पडा वही समाचार लिखे जाने तक महिला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठी हुई थी
जालोर कलेक्टर के आदेश पर  से निजी बसों का सचालन भी बद रहा वही सभी टैक्सी वाहन भी बंद रहे । 

Sunday, March 8, 2020

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान। 
निकटवर्ती गांव धानसा में बिजली का बकाया बिल नही भरने पर वसुली के लिए गए बिजली विभाग कर्मचारियों की टीम  से  बत्तमीजी किया गया। 
 इस दौरान कनिष्ठ अभियंता फिरोज अख्तर ने बताया के बकाया बिल की वसूली के दौरान शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ पर 50,246 रुपये बकाया था उनको बार बार सुचित करने  व नोटीस देने के बावजूद भी पैसा नही जमा कराया गया।
 इस दौरान  टीम के साथ शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ शिवनाथ सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद  करने पर उतारु हो गये और  हाथापाई करने लगे 
जिसके बाद पुलिस चौकी मोदरान में सुचित किया गया जिस पर पुलिस ने तत्परता  दिखाते हुए कल शाम को ही उन्हें गिरफ्तार  कर लिया एव रविवार को  पुलिस विभाग की सहायता से विधुत विभाग ने कारवाही करते हुए उपभोक्ता का कनेक्शन काटने हुए उक्त किसान के बैरे का ट्रांसफार्मर  भी हटा कर सहायक अभियंता ने  रामसीन में जमा कराया 
 इस पर मोदरान पुलिस चौकी इंचार्ज पूनमाराम विश्नोई ने बताया के बिजली विभाग के कर्मचारियों से बत्तमीजी करने पर सावल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह राजपुरोहित निवासी  रेवतड़ा हाल धानसा को शांतिभग कर आरोप में गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पेश किया ।

मोधरा माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेला गुरुवार को

मोधरा माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेला गुरुवार को 

मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान 
  कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री आशापुरी महोदरी  माताजी मंदिर  तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्स मेला होली के तीसरे दिन  गुरुवार को आयोजित किया जाएगा । 
मिली जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी माताजी मंदिर के ट्रस्ट कोषाध्यक्ष  छैलसिंह राठौड ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 12 मार्च गुरुवार को जालोर जिले के मोधरां माताजी मंदिर में वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजित किया जाएगा ।




 गुरुवार को मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी  महोदरी माताजी मंदिर व माताजी की प्रत्तिमा  को  विशेष श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया । 
मेले के देखने के जालोर सिरोही व पाली  जिले सहीत जिले कई शहरों व  गांवों के लोगों का हुजूम उमड़ा | माताजी के दरबार में सुबह से शाम तक माताजी के भक्तों का ताता लगा रहता है  ।
वही  मेले में आज से  ही झुल्ले, सर्कस व हाट बाजार आदी लगने शुरू हो गये हैं 
आपको ज्ञात रहे की गत वर्ष भी मेले में आशापुरी  गौ शाला के आग लग गई थी जिसमे दो वाहन चपेट मे आ गए और समय रहते ही आग पर काबु पा लिया लेकिन इस बार ट्रस्ट व जिला प्रशासन की और से व्यवस्था होगी या नहीं अभी तक कोई जानकारी नहीं है

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान। 
निकटवर्ती गांव धानसा में बिजली का बकाया बिल नही भरने पर वसुली के लिए गए बिजली विभाग कर्मचारियों की टीम  से  बत्तमीजी किया गया। 
 इस दौरान कनिष्ठ अभियंता फिरोज अख्तर ने बताया के बकाया बिल की वसूली के दौरान शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ पर 50,246 रुपये बकाया था उनको बार बार सुचित करने  व नोटीस देने के बावजूद भी पैसा नही जमा कराया गया।
 इस दौरान  टीम के साथ शिवनाथसिंह राजपुरोहित  के बेरे पर गए जहाँ शिवनाथ सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद  करने पर उतारु हो गये और  हाथापाई करने लगे 
जिसके बाद पुलिस चौकी मोदरान में सुचित किया गया जिस पर पुलिस ने तत्परता  दिखाते हुए कल शाम को ही उन्हें गिरफ्तार  कर लिया एव रविवार को  पुलिस विभाग की सहायता से विधुत विभाग ने कारवाही करते हुए उपभोक्ता का कनेक्शन काटने हुए उक्त किसान के बैरे का ट्रांसफार्मर  भी हटा कर सहायक अभियंता ने  रामसीन में जमा कराया 
 इस पर मोदरान पुलिस चौकी इंचार्ज पूनमाराम विश्नोई ने बताया के बिजली विभाग के कर्मचारियों से बत्तमीजी करने पर सावल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह राजपुरोहित निवासी  रेवतड़ा हाल धानसा को शांतिभग कर आरोप में गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पेश किया ।

Saturday, March 7, 2020

देलदरी के जागनाथ विद्यालय में होली पर्व मनाया ।

देलदरी के जागनाथ विद्यालय में होली पर्व मनाया ।
    मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । निकटवर्ती गांव देलदरी के जागनाथ विद्या मंदिर में आज बालको व अध्यापको ने होली का पर्व मनाया गया जिसमें बालको ने एक दूसरे के ऊपर गुलाल डाल कर पानी बचाओ का संदेश दिया गया प्रधानाधयापक उमराव खान ने  सभी बालको को भक्त प्रहलाद व होलका की कहानी सुना कर होली को भाईचारे से मनाने का संदेश दिया इस अवसर पर पीर सिंह : स्टाफ मोहमद रफ़ीक़ व रजाक खान व कई ग्रामीण मौजूद थे

पिंक मॉडल विद्यालय ने वार्षिक उत्सव धूमधाम मनाया



पिंक मॉडल विद्यालय ने वार्षिक उत्सव धूमधाम मनाया 

               मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । स्थानीय पिंक मॉडल स्कूल में  वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । 
छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक शानदार  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 
मुख्य अतिथि गिरधारीसिंह राजपुरोहित सरपंच मोदरान, विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल सोढा,  संस्था प्रधान  हनुमानाराम विश्नोई,  आदर्श राउमा विद्यालय के प्रधानाचार्य किशनाराम विश्नोई  वही  मुख्य अतिथि गिरधारी सिंह राजपुरोहित  ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
  इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
उनका कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। 
मंच पर अपने आप को खड़ा करने से हौंसला बना रहता है। स्कूल  के  प्रधानाचार्य हनुमानाराम विश्नोई  ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। ठंडो रे ठंडो गीत ने दिलायी पहाड़ की याद वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जिस देश में गंगा व रंगीलो मारा देश  गीत की प्रस्तुति देकर   ने दर्शकों का मनमोह लिया। 
 इसके साथ ही बच्चों ने बाल शोषण, ट्यूशन पढ़ा रहे स्कूली टीचर पर नाटक किया। जिसमें बताया गयी कि ट्यूशन पढ़ाने से बच्चा स्कूल में हो रही पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है। जिससे आगे चलकर सफल नहीं हो पता है। देश भक्ति से गूंजा पांडाल 
स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से देश भक्ति गीत गाया गया। देश भक्त गीत गाते पांडाल में बैठे दर्शकों ने बच्चों का स्वागत अलग तरीके से किया। इस दौरान मार्मिक देश भक्ति गीत से दर्शक भावुक हो गये। देश भक्ति के गीत में प्रस्तुति दे रहे इस अवसर पर विद्यालय में 
मालमसिंह राठौड, पांचाराम प्रजापत, रुपसिंह राठौड, भीखसिंह राजपुरोहित, मदन सिंह , भोपालसिंह सोढा , केके सुरेशराजा, बबलु विश्नोई, तगाराम प्रजापत, चम्पालाल, भरत सिंह, सहित  कई जन मौजूद रहे ।. 

Wednesday, February 19, 2020

आगाज 2020 भामाशाह सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 आगाज 2020 भामाशाह सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
 
 वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सभी कुर्सियां खाली नजर आई ।



                मो रफीक कंडिया सेरना
 

                मो रफीक कंडिया सेरना
मोदरान । निकटवर्ती गांव सेरना में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेरना में  2020 आगाज व भामाशाह सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान के प्रधानाचार्य किशना राम व प्रधानाचार्य थलवाड़ जितेंद्र सिंह चारण ने दिप प्रज्वलित कर आगाज किया इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल ने सभी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवांवित करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का सर्वागीण विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित बच्चा ही एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने बच्चों को कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने और खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।  बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2018-19 के स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों  मुख्य अतिथि  ने सम्मानित किया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्कूली बच्चों ने गढवाली नृत्य पर राजस्थानी स्ंस्कृति की झलक और राजस्थानी नृत्य पर राजस्थानी नृत्य पेश पर भारत की अनेकता में एकता की झलक पेश की। नर्सरी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भग्ति गीत पर डांस कर सबका मन मोह लिया। छात्रों को अपना आर्शीवचन देते हुए भामाशाह मोड़ सिंह राठौड़ ने कहा कि स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा और क्षमता को निखारने का माध्यम होते है। मंच पर प्रस्तुत आपके नृत्य आपकी कला का प्रतिनिधित्व कर रहे है। स्कूल बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास करते है। इस कसौटी पर  स्कूल पूरी तरह से खरा उतरता है। इस दौरान सभी भामाशाह का सम्मान किया गया । एक कदम ग्रूप सदस्य उम सिंह राठौड़ को भी समानित किया । वही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की सभी कुर्सियां खाली नजर आई । कुलदीप सिंह ने  कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, अभिभावकों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उददेश्य बच्चों को शिक्षित कर एक बेहतर नागरिक बनाना है। ग्रामीण परिवेश के ये तमाम बच्चे आज शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों का है। विद्यार्थियों के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ का भी आभार ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य गिरधारी लाल ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह राठौड़ व विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे ।

खबर ओर विज्ञापन केलिए सपर्क -9549260449

Tuesday, February 11, 2020

शराबीओ का आतंक पूरी पूरी रात घुमते है शराबी आम लोग परेशान ।

नशे की लत में बर्बाद होता मोदरान का युवा ।





शराबीओ का आतंक पूरी पूरी रात घुमते है शराबी आम लोग परेशान ।
            

मोदरान । स्थानीय गांव सहित धनजी वाड़ा  सेरना धानसा  युवा वर्ग नशे की चपेट में है  स्कूल में पड़ने वाले बच्चे पर भी गांजा व स्मेक का नशा न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक दुष्प्रभाव डाल रहा है। नशे की पूर्ति के लिए अपराध से भी वह हिचक नहीं रहे हैं। सबसे बडी बात ये है के स्मेक गांजा अफीम आसानी से कैसे क्षेत्र में उपलब्ध कराया जारहा है ।

नशे के कारण सबसे अधिक प्रभावित युवा वर्ग है। इससे उनका मानसिक संतुलन खराब हो रहा है। एक बार नशे की लत में पड़ने के बाद इससे निकलना मुश्किल हो रहा है। युवा वर्ग इस दवाइयों की लत में इस कदर डूबा रहता है कि इसके दुष्परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसमें छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। नशे की लत में सबसे अधिक 16 साल से लगाकर 30/35 वर्ष तक के लड़के शामिल हैं।  इसकी शुरूआत पान गुटखा, तंबाकू आदि से हो रही है। इसके अलावा नशे के लिए सस्ते प्रोडक्ट व्हाइटनर, बोनफिक्स को भी झिल्ली में भरकर इसे नाक-मुंह से खींचकर नशापूर्ति का खूब इस्तेमाल हो रहा है। तंबाकू, शराब, दवा से नशे के लत की हुई शुरूआत बढ़कर कोकीन, मार्फिन तथा हेरोइन तक पहुंच रही है।बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति

गलत नचा करना अपराध लेकिन नशे की लत को पूरी करने के लिए बच्चे अपराध करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन हो रही चोरी, छिनैती में मुख्य रूप से युवा ही शामिल हो रहे हैं। यही नहीं रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले बच्चे चलती ट्रेन में भी वारदात करने से नहीं चूकते। नशे की लत इन पर हावी हो जाती है तो वह इसकी पूर्ति के लिए किसी की कोई भी गलत काम करने से भी  से भी परहेज नहीं करते। अफीम ओर गांजा बहुत आसानी से उपलब्ध कराया जारहा है पुलिस की कोई कार्रवाई न होने से इसका प्रचलन बढ़ता जा रहा है ।

शराब पीना बनता जारहा है फैशन ।

हमारे समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और  रात को 12 बजे बजे तक शराबी घूमते है गाँवो में जिससे आम लोगो को घर से बार निकलना होता है मुश्किल होता है लोगो को गाली गलौज तक भी उतारु होते है जिससे लोगो परेसानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आजकल नशा यानी शराब पीना फैशन बनता जा रहा है। जबकि शराब को सभी बुराइयों का जड़ माना गया है। शराब के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। वह अपने हित-अहित और भले-बुरे का अंतर नहीं समझ पाता। इस पर एक  गांधीजी की एक बात याद आती है कि शराब के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ-साथ आत्मा का भी नाश हो जाता है। शराबी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

क्षेत्र में गांजा व अफीम मिलना आम बात ।

अफीम खाने वाले सबसे अधिक कही अफीम बीमारियों से परेशान हैं। बड़े तो इसके शौकीन हैं ही बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं। अफीम ग्रसित हो रहे हैं। वहीं गांव में अफीम व गांजा पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि हर जगह अफीम व गांजा  मिल रहा है  इस पर रोकथाम के लिए प्रशासन सुस्त है।

आदत में बदल जाता है शौक ।

 नशे की चपेट में किशोर और युवा बहुत तेजी से आ रहे हैं। इसको बढ़ावा देने में हिन्दी सिनेमा और टीवी बहुत हद तक जिम्मेदार है। फिल्मी हीरो को धुंए का छल्ला उड़ाता देख उनके अंदर भी हीरो बनने की इच्छा होती है। शुरुआत तो नासमझी के कारण होती है, जो आगे जाकर लत बनती जारही  है। यह आदत कमजोरी में तब्दील होती जारही है ।

दिमागी बीमारियों का भी खतरा

ब्लॉक बिसीएमो जसवंतपुरा दिलीप सिंह  ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह, गले के कैंसर के अलावा फेफड़े पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसके चलते मुंह में हमेशा छाले बने रहते हैं। जानकारी दी की नशीली दवाओं के सेवन से शरीर के स्वास्थ्य के साथ दिमागी बीमारियां भी होती हैं।

शराबीओ का आतंक पूरी पूरी रात घुमते है शराबी आम लोग परेशान ।

नशे की लत में बर्बाद होता मोदरान का युवा ।





शराबीओ का आतंक पूरी पूरी रात घुमते है शराबी आम लोग परेशान ।
            

मोदरान । स्थानीय गांव सहित धनजी वाड़ा  सेरना धानसा  युवा वर्ग नशे की चपेट में है  स्कूल में पड़ने वाले बच्चे पर भी गांजा व स्मेक का नशा न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक दुष्प्रभाव डाल रहा है। नशे की पूर्ति के लिए अपराध से भी वह हिचक नहीं रहे हैं। सबसे बडी बात ये है के स्मेक गांजा अफीम आसानी से कैसे क्षेत्र में उपलब्ध कराया जारहा है ।

नशे के कारण सबसे अधिक प्रभावित युवा वर्ग है। इससे उनका मानसिक संतुलन खराब हो रहा है। एक बार नशे की लत में पड़ने के बाद इससे निकलना मुश्किल हो रहा है। युवा वर्ग इस दवाइयों की लत में इस कदर डूबा रहता है कि इसके दुष्परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसमें छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। नशे की लत में सबसे अधिक 16 साल से लगाकर 30/35 वर्ष तक के लड़के शामिल हैं।  इसकी शुरूआत पान गुटखा, तंबाकू आदि से हो रही है। इसके अलावा नशे के लिए सस्ते प्रोडक्ट व्हाइटनर, बोनफिक्स को भी झिल्ली में भरकर इसे नाक-मुंह से खींचकर नशापूर्ति का खूब इस्तेमाल हो रहा है। तंबाकू, शराब, दवा से नशे के लत की हुई शुरूआत बढ़कर कोकीन, मार्फिन तथा हेरोइन तक पहुंच रही है।बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति

गलत नचा करना अपराध लेकिन नशे की लत को पूरी करने के लिए बच्चे अपराध करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन हो रही चोरी, छिनैती में मुख्य रूप से युवा ही शामिल हो रहे हैं। यही नहीं रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले बच्चे चलती ट्रेन में भी वारदात करने से नहीं चूकते। नशे की लत इन पर हावी हो जाती है तो वह इसकी पूर्ति के लिए किसी की कोई भी गलत काम करने से भी  से भी परहेज नहीं करते। अफीम ओर गांजा बहुत आसानी से उपलब्ध कराया जारहा है पुलिस की कोई कार्रवाई न होने से इसका प्रचलन बढ़ता जा रहा है ।

शराब पीना बनता जारहा है फैशन ।

हमारे समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और  रात को 12 बजे बजे तक शराबी घूमते है गाँवो में जिससे आम लोगो को घर से बार निकलना होता है मुश्किल होता है लोगो को गाली गलौज तक भी उतारु होते है जिससे लोगो परेसानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आजकल नशा यानी शराब पीना फैशन बनता जा रहा है। जबकि शराब को सभी बुराइयों का जड़ माना गया है। शराब के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। वह अपने हित-अहित और भले-बुरे का अंतर नहीं समझ पाता। इस पर एक  गांधीजी की एक बात याद आती है कि शराब के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ-साथ आत्मा का भी नाश हो जाता है। शराबी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

क्षेत्र में गांजा व अफीम मिलना आम बात ।

अफीम खाने वाले सबसे अधिक कही अफीम बीमारियों से परेशान हैं। बड़े तो इसके शौकीन हैं ही बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं। अफीम ग्रसित हो रहे हैं। वहीं गांव में अफीम व गांजा पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि हर जगह अफीम व गांजा  मिल रहा है  इस पर रोकथाम के लिए प्रशासन सुस्त है।

आदत में बदल जाता है शौक ।

 नशे की चपेट में किशोर और युवा बहुत तेजी से आ रहे हैं। इसको बढ़ावा देने में हिन्दी सिनेमा और टीवी बहुत हद तक जिम्मेदार है। फिल्मी हीरो को धुंए का छल्ला उड़ाता देख उनके अंदर भी हीरो बनने की इच्छा होती है। शुरुआत तो नासमझी के कारण होती है, जो आगे जाकर लत बनती जारही  है। यह आदत कमजोरी में तब्दील होती जारही है ।

दिमागी बीमारियों का भी खतरा

ब्लॉक बिसीएमो जसवंतपुरा दिलीप सिंह  ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह, गले के कैंसर के अलावा फेफड़े पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसके चलते मुंह में हमेशा छाले बने रहते हैं। जानकारी दी की नशीली दवाओं के सेवन से शरीर के स्वास्थ्य के साथ दिमागी बीमारियां भी होती हैं।